पशु चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप,10 बकरे बकरियों की हुई मौत

बिजनौर के चांदपुर में एक पशु पालक की 10 बकरे बकरियों की मौत हो गई। पशु पालक ने डॉक्टर की लापरवाही से मौतें होने का आरोप लगाया है। एसडीएम के नाम शिकायती पत्र देकर डॉक्टर पर कानूनी कार्यवाही और उसको मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।‌ तहसीलदार ने कहा है पहले पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जायगा उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

तहसील चांदपुर में एसडीएम के नाम तहसीलदार को दिए शिकायती पत्र में कहा गया कि कलवा सिंह पाल गांव गदनपुरा थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर का निवासी है । वह बकरी पालन का कार्य करता है और उसी से अपनी गुजर-बसर करता है। बीते दिन उसकी एक बकरी बीमार पड़ गई थी तो उसने हेल्पलाइन नंबर 1962 पर काल कर डाॅक्टरों को अवगत कराया जिसके बाद डॉक्टरों की टीम पहुंची। जिसमें डॉक्टर गौतम व ड्राइवर अंकित ने मौके पर पहुंच कर जो पशुओं को वैक्सीन लगाई जिसके तुरंत बाद 10 बकरी व बकरों की मृत्यु हो गई ।

  • मामले में पशु पालक के साथ तहसील पहुंचे भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष जलीलपुर कल्याण सिंह बोले कि हम सुबह इनके घर पहुंचे थे वहां देखा कि इनके दस पशु मरे पड़े हैं यह गरीब आदमी है देख कर बहुत दुख हुआ इनके पशु बीमार थे तो इन्होंने 1962 पर काल कर दी वहां से डाॅक्टर आया और पशुओं को दवाई लगा दी उसके बाद वह दस के दस पशु मरे गए। अब पूछा जा रहा है कि वह सरकारी डॉक्टर था क्या। अरे भाई जब 1962 पर काल की तो वह सरकारी ही होगा।फिर बिजनौर से भी एक डॉक्टर आया उसने एक पशु का पोस्टमार्टम करा उसका पेट फाड़ दिया उसने पहले बताया कि इसको डबल डोज दे दी। अब थाने पहुंचे तो वह डॉक्टर भी बदल गया। अब हम यहां तहसील में आए है और जांच पड़ताल कर कार्यवाही और मुआवजे की मांग की है तहसीलदार चांदपुर ने कहा है कि पहले पोस्टमार्टम कराएंगे उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

Adblock test (Why?)